bradcaump images

Happy Independence Day


दिनांक 15/08/2022 को विद्यांजलि एकेडमी परिसर में  76वां स्वतंत्रता दिवस (75 वां आजादी का अमृत महोत्सव) मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती पुनम गोयल (पूर्व विधायक), निदेशिका श्रीमती आशिमा गोयल, प्रधानाचार्या, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की उपस्थिति में राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली तथा कार्यक्रम के दौरान व्यायाम, विद्यालय गीत, देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक प्रस्तुत किया गया किंडरगार्टन के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतीया दी और इसी उपलक्ष में मुख्य अतिथि श्रीमती पुनम गोयल द्वारा स्वतंत्रता सेनानियो के बलिदान व संघर्ष गाथा का वर्णन करते हुए विद्यार्थियों कों राष्ट्र के प्रति त्याग बलिदान व समर्पण भावना के लिए प्रेरित किया तथा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

Happy Independence Day!

We must be thankful to our Motherland for nurturing us and our country for providing us endless opportunities!

Login to Continue

Have an account ? Login Fast